scorecardresearch
 

IIT JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड के आवेदन शुरू, नहीं चलेगा 1 अप्रैल से पहले का ये सर्टिफिकेट

IIT JEE Advanced 2024 Registration Link: जेईई एडवांस्ड एग्जाम 26 मई 2024 को दो शिफ्ट में देश के 300 से अधिक परीक्षा शहरों में आयोजित किया जाएगा. आवेदन के लिए जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए टॉप 2.50 लाख उम्मीदवार ही अपने जेईई मेन्स के एप्लीकेशन नंबर और बनाए गए पासवर्ड से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
आईआईटी जेईई एडवांस्ड के आवेदन 07 मई तक चलेंगे.
आईआईटी जेईई एडवांस्ड के आवेदन 07 मई तक चलेंगे.

IIT JEE Advanced 2024 Registration: देश की प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड के आवेदन 27 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. इस साल यह परीक्षा आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जाएगी. जेईई मेन्स में क्वालीफाई हुए छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई लिंक (JEE Advanced Apply Link) जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है, जो 07 मई शाम 05 बजे तक एक्टिव रहेगा.

जेईई एडवांस्ड के लिए कितनी रैंक चाहिए?
जो उम्मीदवार जेईई मेन्स बी.ई./बी.टेक पेपर में टॉप 2,50,000 रैंक में शामिल हैं, वे आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1999 को या उसके बाद होना चाहिए. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आयु में पांच साल की छूट दी गई है, यानी इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1994 को या उसके बाद होना चाहिए. 

26 मई 2024 को होगा जेईई एडवांस्ड
जेईई एडवांस्ड एग्जाम 26 मई 2024 को दो शिफ्ट में देश के 300 से अधिक परीक्षा शहरों में आयोजित किया जाएगा. आवेदन के लिए जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए टॉप 2.50 लाख उम्मीदवार ही अपने जेईई मेन्स के एप्लीकेशन नंबर और बनाए गए पासवर्ड से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

IIT JEE Advanced 2024 Registration Link

अपलोड करना होगा 01 अप्रैल के बाद EWS-PWD कैटेगरी सर्टिफिकेट
एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र चुनकर 10वीं-12वीं की मार्कशीट एवं कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे. विशेषकर ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 1 अप्रैल 2024 के बाद का ही सर्टिफिकेट देना होगा. 1 अप्रैल के बाद सर्टिफिकेट ना होने की स्थिति में उम्मीदवार इन्फार्मेशन बुलेटिन में दिए गए डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन कर सकता है, जिससे उम्मीदवार को कैटेगरी संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए जोसा काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट तक का समय मिल जाएगा.

जेईई एडवांस्ड के लिए एप्लीकेशन फीस
आवेदन के दौरान उम्मीदवार देश के किसी भी शहर में परीक्षा केन्द्र चुन सकता है. इन परीक्षा केन्द्रों का जेईई मेन्स की परीक्षा में चुने हुए परीक्षा केन्द्रों से कोई संबंध नहीं होगा. दस्तावेज अपलोड कर उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. यह परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए 3200, एससी-एसटी एवं छात्रों एवं सभी छात्राओं के लिए 1600 रुपये है.

अधिक जानकारी के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें-

जेईई एडवांस्ड के फॉर्म में चेंज कर सकते हैं ये अपडेट
जेईई-एडवांस्ड के आवेदन में उम्मीदवारों की मूलभूत जानकारी जैसे कि उम्मीदवार, माता-पिता का नाम, कैटेगिरी, जेंडर, जन्मदिनांक, फोटो, हस्ताक्षर, कक्षा 10वीं व 12वीं की जानकारी आदि डिटेल्स जेईई मेन के आवेदन से ही ले ली जाती है. इनमें उम्मीदवार बदलाव भी नहीं कर सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार ने जेईई-मेन में गलती से किसी कैटेगरी में आवेदन कर दिया है और उसके पास कैटेगरी से संबंधित दस्तावेज नहीं है तो वह जेईई एडवांस्ड के आवेदन के दौरान सामान्य श्रेणी में दिए गए विकल्प पर जाकर आवेदन कर सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement