DU UG Admission 2023, CUET Cutoff Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने आज, 01 अगस्त 2023 को अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की पहली एलोकेशन लिस्ट (DU UG 1st Merit List) 2023 जारी करने वाला है. मेरिट लिस्ट डीयू एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in पर जारी की गई है. जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी एट्रेंस एग्जाम दिया था और उन्होंने CSAS portal पर सभी फेज पूरे कर लिए हैं, वे डैशबोर्ड पर लॉग-इन करने के बाद डीयू यूजी फर्स्ट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
पहले राउंड में, 202416 योग्य उम्मीदवारों को कार्यक्रम और कॉलेज संयोजन की उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर आवंटन के लिए विचार किया गया था. पहले सीएसएएस दौर में ही कुल 85853 आवंटन किए गए हैं. इसमें यूआर, एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और दो अतिरिक्त कोटा, पीडब्ल्यूबीडी और कश्मीरी प्रवासियों के सभी कॉलेजों में सभी कार्यक्रमों के लिए आवंटन शामिल है.
जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 1 अगस्त को शाम 5 बजे से 4 अगस्त को शाम 4:59 बजे के बीच अलॉटेड सीट स्वीकार करनी होगी. कॉलेज 5 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अप्रूव करेंगे. ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 अगस्त (शाम 4:59 बजे) तक है. इसके बाद दूसरे राउंड की खाली सीटें 07 अगस्त शाम 05 बजे डिस्प्ले की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए शेड्यूल चेक करें.
दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहले राउंड में कुल कुल 85853 छात्रों को मिली सीट अलॉट की गई है. डीयू के कॉलेज में सीट पाने वाले बोर्ड वाइज छात्रों की संख्या इस प्रकार है-
CBSE- 71578
CISCE - 3028
बिहार बोर्ड - 2344
यूपी बोर्ड - 2048
राजस्थान बोर्ड - 1527
डीयू में सीट पाने वाले कुल छात्रों की संख्या - 85853
पुरुष छात्रों की संख्या - 40565
महिला छात्रों की संख्या - 45287
ट्रांसजेंडर - 1
स्टेप 1: सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, UG CSAS एडमिशन पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: अब लॉग इन टैब पर क्लिक करें, स्टूडेंट का डैशबोर्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी सीट अलॉटमेंट स्टेट्स चेक करें और लिस्ट डाउनलोड करें.
पहले राउंड में, 202416 योग्य उम्मीदवारों को कार्यक्रम और कॉलेज संयोजन की उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर आवंटन के लिए विचार किया गया था. पहले सीएसएएस दौर में ही कुल 85853 आवंटन किए गए हैं. इसमें यूआर, एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और दो अतिरिक्त कोटा, पीडब्ल्यूबीडी और कश्मीरी प्रवासियों के सभी कॉलेजों में सभी कार्यक्रमों के लिए आवंटन शामिल है.
मिरांडा हाउस, किरोड़ीमल कॉलेज, हंस राज कॉलेज, दौलत राम कॉलेज और समेत अन्य कॉलेजों में एडमिशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय 1 अगस्त को शाम 5 बजे तक डीयू पहली कटऑफ 2023 जारी करेगा.
सीयूईटी यूजी की पहली कट-ऑफ जारी होने के बाद, छात्र अपने सीयूईटी यूजी स्कोर या पर्सेंटाइल के आधार पर मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे. हर यूनिवर्सिटी कॉलेज वाइज और कोर्स वाइज अपना अलग-अलग कट-ऑफ जारी करेगी. अगर आप उस कट ऑफ में आते हैं तो आपको एडमिशन मिलेगा.
छात्रों को बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी, यूजी एडमिशन की अलॉटमेंट लिस्ट सार्वजनिक रूप से जारी नहीं करेगा. केवल रजिसट्रर्ड स्टूडेंट्स डीयू की वेबसाइट पर लॉग इन करके अपने डैशबोर्ड में सीट अलॉटमेंट स्टेट्स चेक कर सकेंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए कट ऑफ 2023 सीयूईटी यूजी एंट्रेंस एग्जाम में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. एक बार जारी होने के बाद, पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट डीयू की आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in पर उपलब्ध होगी.
स्टेप 1: सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, UG CSAS एडमिशन पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: अब लॉग इन टैब पर क्लिक करें, स्टूडेंट का डैशबोर्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी सीट अलॉटमेंट स्टेट्स चेक करें और लिस्ट डाउनलोड करें.
दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2023 की पहली मेरिट लिस्ट या सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अलॉट हुई सीट एक्सेप्ट और फीस जमा करनी होगी. स्टूडेंट्स 1 से 5 अगस्त तक आवंटित सीट स्वीकार कर सकते हैं. डीयू पहली सीट आवंटन सूची 2023 के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज 05 अगस्त तक एडमिशन को मंजूरी देंगे और वेरिफिकेशन करेंगे.