दिल्ली में रहने वालों के लिए आज का दिन इम्तिहान का रहा. इम्तिहान का इसलिए क्योंकि आज राजधानी की सड़कों पर पहिये कम दौड़े और दो टांगों पर लोगों की वर्जिश ज्यादा हुई. जी हां नए ट्रैफिक नियमों के खिलाफ हुई ट्रांसपोर्ट की हड़ताल ने आज लोगों की बैंड बजा दी. स्कूलों ने तो पहले ही अपने स्कूल बंद कर दिए थे, लेकिन कामगारों को, नौकरीपेशा लोगों को आज खून के आंसू रोने पड़ गए. जो दिल्ली के हैं उन्हे भी और जो बाहर से दिल्ली आए उन्हें भी. देखिए ये वीडियो.