21 जून को होने वाले इस सूर्यग्रहण को महाग्रहण भी कहा जा सकता है क्योंकि ज्योतिषियों के मुताबिक इस ग्रहण से आम आदमी की जिंदगी और देश दुनिया में कई बदलाव होंगे. कल रविवार 21 जून को इस साल का पहला सूर्यग्रहण है. पांच घंटे 49 मिनट का ये ग्रहण ग्रहों के महासंयोग की वजह से कई नकारात्मक घटनाओं का सबब बन सकता है. पड़ोसी देशों से तनाव और आर्थिक स्थिति खराब होने के रूप में इसके दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं. वैज्ञानिकों की भाषा में इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण कहा जाएगा. जिसमें सूर्य आग से भरी अंगूठी की तरह भारत वर्ष में नजर आएगा. देखिए ये रिपोर्ट.
Tomorrow is the first solar eclipse of this year on Sunday, 21 June. This five-hour and 49-minute eclipse can cause many negative events due to planetary association. Tensions from the neighbouring countries and worsening economic condition can have its side effects. In the language of scientists, it will be called an annular solar eclipse. In which the sun will look like a ring filled with fire in India. Watch video.