दिल्ली के राजघाट के पास स्थित गांधी दर्शन में 'संस्कृति ज्ञान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. यह कार्यक्रम गांधी स्मृति, दर्शन समिति और संस्कार भारती कला-संस्कृति संगम की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जो 6 अक्टूबर तक चलेगा. देखिए पूरा वीडियो.....
The musical event organised at Gandhi Darshan near Rajghat.