नॉर्थ दिल्ली के आज़ाद पुर की एमसीडी कॉलोनी में पिछले 60 साल से रह रहे लोगों में दहशत. लोगों में बेघर होने की चिंता. आरोप है कि नॉर्थ MCD निजी बिल्डरों को फायदा पहुंचने के लिए कॉलोनी को डेमोलेश कर बहुमंजिली इमारत बनाने जा रही है. लोगों ने सभा कर स्थानीय विधायक और अपने नेताओं की मौजूदगी में विरोध का ऐलान किया. लोगों का कहना है कि 1955 से इन्हे यहाँ बसाया गया था और सदन में मालिकाना हक देने की बात भी हुई थी.ऐसे में एमसीडी इनके साथ धोखा कैसे कर सकती है.
Panic in people living in MCD colony of Azadpur from last 60 years. People are worry about being homelessness. It is alleged that North MCD is going to build a multistorey building by demolishing the colony to benefit private builders.