पूर्वी दिल्ली में रहने वाला लल्ला एमसीडी चुनाव लड़ सकता है. लल्ला का कहना है कि किन्नर भी इंसान होते हैं और उन्हें भी सारे हक मिलने चाहिए. लल्ला का बयान दिखा रहा है कि कैसे सदियों से उपेक्षित ये तबका अपनी पहचान के लिए छटपटा रहा है.