द्वारका कोऑपरेटिव सोसाइटी के खुद से ड्रॉ निकालने के मामले में सरकार का तर्क कुछ और ही है. सरकार के उलट कुछ लोगों का कहना है कि जब हमने सारी ऑपचारिकताएं पूरी की हैं तो अभी तक हमें फ्लैट क्यों नहीं मिले.