मुख्यमंत्री रहे मदन लाल खुराना की वो सीट जो बीजेपी का सबसे अभेद किला बन गई थी. लगातार बीस साल बीजेपी का राज रहा. पश्चिमी दिल्ली के महत्वपूर्ण सीट मोती नगर विधानसभा में 3 वार्ड है, वार्ड नंबर 99 न्यू मोती नगर, वार्ड नंबर 100 सुदर्शन पार्क और वार्ड नंबर 101 रमेश नगर. लेकिन समस्या ये है कि ये जगह दिल्ली के दूसरे बॉर्डर से थोड़ी अलग है यहां ज्यादातर समस्याएं आवारा जानवर, मच्छरों, टॉयलेट्स आदि की है. दिल्ली चुनाव पर स्पेशल शो 70 सीट का ई-रिक्शा में आज हम मोती नगर विधानसभा के लोगों से जानेंगे कि कैसे बीते 5 साल. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.