गाजियाबाद के जिला MMG अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तबलीगी जमात के 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, इन सभी पर अस्पताल की नर्सों और ड्यूटी में तैनात कर्माचारियों के साथ बदतमीजी का आरोप लगा है. दरअसल अस्पताल की नर्सों ने CMO को लिखित शिकायत देकर जमातियों पर अश्लील हरकत करने, गंदे गाने सुनने और परेशान करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद शहर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. जब ये मामला गाजियाबाद डीएम तक पहुंचा तो सभी जामातियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया गया. देखिए पूरी रिपोर्ट.
Uttar Pradesh government has taken serious action against Tablighi Jamaat members misbehaved with the nurses at a Ghaziabad hospital. These Tablighi Jamaat members have been booked under the stringent National Security Act (NSA) on Friday. Chief Minister Yogi Adityanath has told officials to not allow any kind of Indore-like incident in the state. Watch video.