scorecardresearch
 
Advertisement

दो और दो साढ़े पांच: CAB से मजनूं का टीला के हिंदू शरणार्थियों की बदलेगी जिंदगी!

दो और दो साढ़े पांच: CAB से मजनूं का टीला के हिंदू शरणार्थियों की बदलेगी जिंदगी!

नागरिकता संशोधन बिल पर कहीं गुस्सा दिख रहा है, तो कहीं जश्न मनाया जा रहा है. पाकिस्तान से आकर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बसे हिंदू शरणार्थियों की बस्तियों में इस वक्त होली-दिवाली साथ-साथ मनाई जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगने लगा है कि अब उनके सपने साकार हो जाएंगे. दो और दो साढ़े पांच में देखिए कि दिल्ली में मजनूं का टीला इलाके में सालों से रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों ने कैसे मनाईं खुशियां. साथ ही जानिए कि नागरिकता संशोधन बिल पर क्या है उनकी राय.

Advertisement
Advertisement