दिल्ली के हौज खास इलाके से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई और इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. दरअसल यहां पर एटीएम से पैसे निकालने गए रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की जेब से चालीस हज़ार बड़ी सफाई से निकाल लिए गए. एन के महाजन नाम के ये रिटायर्ड ऑर्मी ऑफिसर दिल्ली के हौजखास इलाके के एक एटीएम में से कैश निकालने गए थे तभी दो महिलाएं एटीएम में घुस आईं और उनकी जेब से 40 हजार रुपए निकाल कर फौरन बाहर निकल गई. सीआईडी में देखिए पूरी रिपोर्ट.