scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: नेता'गीरी' में व्यवस्था गिरी

आओ बहस करें: नेता'गीरी' में व्यवस्था गिरी

पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद महेश गिरि ने शकरपुर में अपना नया दफ्तर खोला. इस मौके पर उनके कई समर्थक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उडाते नजर आए. बीजेपी सांसद के मुताबिक वो ऐसे समर्थकों का समर्थन नहीं कर सकते जो नियमों की परवाह नहीं करते हैं. हालांकि इस बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं बता पाए कि आखिर चार साल बाद पूर्वी दिल्ली के बीचोंबीच दफ्तर खोलने की याद क्यों आई? देखें वीडियो.

Shyam Jaju inaugurated new office of MP Mahesh Giri in Delhi.

Advertisement
Advertisement