एमसीडी की लापरवाही से विकलांगों के लिए मंगाई गई ट्राय साइकिल कबाड़ में बदल गई हैं. चार साल पहले एमसीडी ने करीब डेढ़ हज़ार ट्राई साइकिल खरीदीं, लेकिन विकलांगों में बांटी ही नहीं गईं. अब एमसीडी दलील दे रही है कि उसे ऐसे लोग ही नहीं मिले, जिन्हें ट्राय सायकिल दी जा सकें.