दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक और बच्चे के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. माता पिता की मौत के बाद बच्चा आश्रम में रह रहा था. चॉकलेट के बहाने आश्रम के तीन लोगों ने बच्चे को अपनी हवस का शिकार बनाया.शिकायत के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है. दिल्ली पुलिस ने आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के नाम रमन पांडे, चंदन पांडे और अमरजीत हैं.इसके अलावा दिल्ली के उतम नगर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर सहित दो के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बीच बचाव करने आए लोगों पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग की है.