scorecardresearch
 
Advertisement

आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स में जल्द होगा काम शुरू!

आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स में जल्द होगा काम शुरू!

इंसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के लागू होने के बाद जेपी और आम्रपाली जैसी रियल एस्टेट कंपनियों के ग्राहक मायूस हो गए थे. वजह थी कि अब उन्हें रेजोल्यूशन प्लान के भरोसे ही बैठना था और बाकी तमाम जगहों पर चल रहे मुकदमों पर स्टे लग गया था. बीते हफ्ते NCDRC ने बड़ा फैसला दिया है जिसके बाद केवल जेपी इंफ्रा के मुकदमों पर ही रोक जारी रहेगी और जेपी एसोसिएट्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की छूट मिल गई है.  इसके साथ ही NBCC अगले 2 हफ्तों में आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट्स को शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर सकती है.

NBCC has been entrusted with the responsibility to complete incomplete flats

Advertisement
Advertisement