भारतीय सेना ने अपनी युद्ध क्षमता को बढ़ाने के लिए 'रुद्र ब्रिगेड' और 'भैरव लाइट कमांडो बटालियन' के गठन की घोषणा की है. ये नई इकाइयां चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तेज और आधुनिक प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार की जा रही हैं. रुद्र ब्रिगेड में पैदल सेना, मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री, टैंक, तोपखाना, स्पेशल फोर्सेज, अटैक हेलीकॉप्टर और ड्रोन जैसे विभिन्न लड़ाकू घटक शामिल हैं. ये ब्रिगेड पंजाब फ्रंट पर 50 किलोमीटर और चोलिस्तान रेगिस्तान में 150 किलोमीटर तक के इलाके पर कब्जा करने और उसे बरकरार रखने में सक्षम होंगी.