उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार को ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया. एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है. कासगंज ट्रिपल मर्डर पर अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है. देखें क्या है पूरा मामला.
The criminal cases in Uttar Pradesh are continuously rising. In the latest incident, three members of the same family were shot dead in Kasganj. Two people were seriously injured. Both have been referred to Aligarh. Watch the video.