scorecardresearch
 
Advertisement

JNU स्टूडेंट की सुसाइड मिस्ट्री में उलझी पुलिस

JNU स्टूडेंट की सुसाइड मिस्ट्री में उलझी पुलिस

होली के दिन जब पूरा देश खुशियों में सराबोर था, तब दिल्ली के मुनिरका विहार इलाके के इस फ्लैट से एक बेहद अफसोसनाक खबर बाहर निकली. ख़बर एक छात्र की रहस्यमयी हालात में खुदकुशी करने की. छात्र अपने एक मित्र के घर दोपहर को खाने पर गया था. लेकिन वहीं आराम करने के बहाने उसने अंदर से कमरे में गया और कुंडी लगा ली. जब वो देर तक नहीं निकला, तो उसके दोस्तों को शक हुआ और उसने पुलिस को इत्तिला दी. बाद में उसकी पंखे से लटकती लाश मिली.जेएनयू के एम फिल फर्स्ट इयर का छात्र मुत्तु रामकृष्णन उर्फ़ रजनी कृष झेलम हॉस्टल में रहता था. उसके दोस्तों की मानें तो उन्हें रजनी की ज़िंदगी में चल रही किसी ख़ास परेशानी के बारे में पता नहीं था. फिर ऐसे में उसने खुदकुशी क्यों की, ये लोगों की समझ से परे है. ये मामला इसलिए भी ज्यादा पेचीदा है, क्योंकि जान देने से पहले उसने कोई सुसाइड नोट तक नहीं लिखा. पुलिस मुनीरका विहार पहुंची और उसने दरवाज़ा तोड़ कर लाश निकाली और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

Advertisement
Advertisement