दिल्ली में अब घर में भी बुजुर्ग सुरक्षित नहीं हैं. राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पाया कि प्रॉपर्टी की लालच में बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल, दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के ज्योति नगर थाना इलाके में बुजुर्ग माया देवी अपने परिवार के साथ रह रही थीं और माया देवी के नाम कुछ जमीन और मकान था. इसको पाने के लालच में बेटे राजवीर ने अपने बेटे आकाश (माया देवी का पोता) के साथ मिलकर अपनी ही 70 वर्षीय मां माया देवी की गला दबाकर हत्या कर दी.
माया देवी के 4 बेटे और एक बेटी है. बड़ा बेटा राजवीर का प्रॉपर्टी को लेकर अपनी मां से झगड़ा चल रहा था. देर रात आरोपी राजवीर ने अपनी मां को अकेला देख अपने बेटे आकाश के साथ मिलकर उनका गला दबा दिया और मौके से फरार हो गए. बुजुर्ग की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
इसके बाद पुलिस ने जांच की तो हत्यारों के बारे में जानकर हैरान रह गई. जांच में पता चला कि बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका बड़ा बेटा राजवीर और पोता आकाश ही है. पुलिस ने दोनों बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
माया देवी के मकान के ऊपरी हिस्से में ही राजवीर और उसका परिवार रहता था. मां से राजवीर का इस मकान के हिस्से को लेकर सिविल केस भी चल रहा था. दो दिन पहले ही मायादेवी नें राजवीर के फ्लोर की बिजली कटवा दी थी जिससे बाप-बेटे को इस कदर गुस्सा आया कि दोनों ने मिलकर माया देवी का गला दबा दिया.