पंजाब के जालंधर से रविवार को गिरफ्तार किए गए पूर्व भारतीय वायुसेना स्टाफ के बेटे हरपाल सिंह पाला ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी दी है. उसने बताया कि कैसे पूर्व पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गोपाल सिंह चावला ने उसे कट्टरपंथी बनाया और बाद में आईएसआई एजेंट के रूप में भर्ती कराया. फिलहाल आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी हरपाल सिंह पाला पूर्व एयरमैन बहादुर सिंह का बेटा है, जो जालंधर में रहता है. पिता की मौत के बाद हरपाल सिंह की मां को एयरफोर्स में रसोइए के रूप में नियुक्त किया गया था, जिनकी मौत हो चुकी है. हरपाल का परिवार एयरफोर्स स्टेशन के अंदर रहता था. आरोपी जासूस पास के भतीजा गांव में डेयरी चलाता था.
फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती
हरपाल सिंह ने बताया कि वह गोपाल सिंह चावला से प्रभावित था. उनके बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. दोनों ने फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत शुरू की और बाद में गोपाल सिंह चावला ने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया था. इसके बाद दोनों के बीच वाट्सऐप पर बातचीत होने लगी. हरपाल सिंह ने जब गोपाल चावला को बताया कि उसके पिता एयरफोर्स में हैं तो उसने कुछ गुप्त जानकारी साथ में शेयर करने के लिए कहा. इसके एवज में पैसे देने का वादा किया.दिलचस्प बात यह है कि एक दिन जब इंटरनेट सेवाएं ठीक से काम नहीं कर रही थीं तब हरपाल सिंह पाला ने गोपाल चावला को अपने मोबाइल से कॉल करने की गलती की. वहीं, खुफिया एंजेंसियां पहले से ही पाकिस्तान में लोगों को कॉल करने वालों पर नजर बनाए हुए थीं. इस बीच हरपाल सिंह पाला का भी कॉल ट्रेस कर लिया गया और उसकी गतिविधियां सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ गईं.
हरपाल सिंह पाला कुछ खूंखार खालिस्तानी आतंकवादियों के संपर्क में भी था. आरोपी हरपाल सिंह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चीफ रंजीत सिंह नीटा, पाकिस्तान में बैठे आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ के साथ ही अन्य देशों में बैठे आतंकियों कुलवंत सिंह मुठड्डा, प्रीत कमल ग्रेवाल के साथ लगातार बातचीत करता था.