scorecardresearch
 

दिल्लीः रोहिणी जेल में बंद कैदी कोरोना पॉजिटिव, 20 अन्य क्वारनटीन

जेल सूत्रों के मुताबिक, डकैती और लूट के आरोप में बंद कैदी का 10 मई को डीडीयू अस्पताल में इलाज हुआ था. इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट 13 मई को पॉजिटिव पाई गई.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

  • मामला सामने आने के बाद जेल परिसर में हड़कंप
  • जेल के 4 स्टाफ को भी क्वारनटीन सेंटर भेजा गया

दिल्ली के रोहिणी जेल में बंद एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस खबर के बाद जेल परिसर में हड़कंप मच गया. संक्रमित कैदी के संपर्क में आने वाले 20 अन्य कैदियों को अलग-अलग सेल में क्वारनटीन किया गया है. इसके अलावा जेल के 4 स्टाफ को भी क्वारनटीन सेंटर भेजा गया है.

जेल सूत्रों के मुताबिक, डकैती और लूट के आरोप में बंद कैदी का 10 मई को डीडीयू अस्पताल में इलाज हुआ था. इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट 13 मई को पॉजिटिव पाई गई.

दिल्लीः उत्तम नगर के बाद लाजपत नगर थाने के SHO को कोरोना, 5 पुलिसकर्मी क्वारनटीन

आगरा में 10 कैदी कोरोना संक्रमित हुए थे

Advertisement

बुधवार को आगरा सेंट्रल जेल के 10 कैदियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इस मामले के सामने आने के बाद सभी कैदियों कि दोबारा कोरोना जांच कराई जा रही है. बीते दिनों एक संक्रमित कैदी की मौत के बाद प्रशासन ने 12 कैदियों की कोरोना जांच कराई थी. पहले 12 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, दोबारा जांच में 10 कैदी कोरोना संक्रमित मिले थे.

81 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे

बीते दिनों मुंबई की आर्थर रोड जेल में 81 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यहां अब तक 184 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं कुल 184 कैदियों के अलावा 26 जेल अधिकारियों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जा चुका है. बता दें कि कोरोना की मार से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है.

Advertisement
Advertisement