scorecardresearch
 

सलमान के खिलाफ दर्ज हुए थे ये 4 केस, जानिए अब क्या है स्थिति?

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान सहित अन्य आरोपियों पर आज फैसला सुनाया जाना है. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी.

Advertisement
X
फिल्म अभिनेता सलमान खान
फिल्म अभिनेता सलमान खान

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान सहित अन्य आरोपियों पर आज फैसला सुनाया जाना है. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. सलमान को सजा होगी या वह बरी हो जाएंगे? इस पर आज फैसला हो जाएगा.

काला हिरण शिकार मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली और तब्बु आरोपी हैं. सलमान खान सहित सभी आरोपी राजस्थान के जोधपुर पहुंच चुके हैं. सलमान खान पर चार मामलों में केस दर्ज है. आइए जानते हैं कि चारों मामलों की क्या स्थिति है...

कांकाणी गांव केस

फिल्म अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली और तब्बु पर इसी मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

घोड़ा फार्म हाउस केस

इस केस में 10 अप्रैल 2006 को सीजेएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद सलमान खान हाईकोर्ट चले गए थे. 25 जुलाई 2016 को हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था, लेकिन राजस्थान सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.

Advertisement

भवाद गांव केस

इस केस में सीजेएम कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 को सलमान खान को दोषी करार देते हुए एक साल की सजा सुनाई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने इस मामले में सलमान को बरी कर दिया. इस फैसले के खिलाफ भी राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.

आर्म्स केस

जोधपुर में 22 सितंबर, 1998 को सलमान खान के कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी. शिकार में इस्तेमाल हथियार की वजह से सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग से केस दर्ज किया गया था. 18 जनवरी 2017 को लोअर कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था. इसके खिलाफ भी हाईकोर्ट में अपील की गई है.

शूटिंग के दौरान शिकार

बताते चलें कि 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे. इस केस में उनको गिरफ्तार भी किया गया था. सलमान खान को पांच दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. 22 सितंबर, 1998 को उनके कमरे से पुलिस ने एक रिवॉल्वर और राइफल बरामद की थी.

सलमान के खिलाफ केस

वन अधिकारी ललित बोड़ा ने इस मामले में जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में 15 अक्टूबर, 1998 को सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, सलमान खान ने 1-2 अक्टूबर, 1998 की दरमियानी रात कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरणों का शिकार किया था.

Advertisement
Advertisement