scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान

देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 1/12
हरियाणा STF ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले माफिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब शूटर से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि संपत नेहरा ने सलमान खान की हत्या की काफी तैयारियां कर ली थीं.
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 2/12
पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय शूटर संपत नेहरा काफी समय से सलमान की गतिविधि‍यों पर नजर रखे हुए था. ये गैंगस्टर सलमान को मारने की प्लानिंग के मुताबिक मुंबई में सलमान की दिनचर्या और उनके बॉडीगार्ड्स के बारे में भी जानकारी जुटा चुका था.
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 3/12
पुलिस ने बताया कि संपत नेहरा ने 2 दिन तक मुंबई में रहकर सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की. सलमान अपने घर की जिस गैलरी में खड़े होकर अपने फैंस से इंटरैक्ट करते हैं, उसकी फोटो भी खींची थी.
Advertisement
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 4/12
दरअसल संपत उस गैलरी और जहां उनके फैंस उन्हें देखने के लिए खड़े होते हैं, उसके बीच की दूरी नाप रहा था कि जब सलमान उस गैलरी में खड़े हों तो उनकी हत्या के लिए किस हथियार का इस्तेमाल किया जा सकता है.
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 5/12
पुलिस ने बताया कि संपत विदेशी मोबाइल नम्बर्स का इस्तेमाल कर रहा था. कभी इंग्लैंड का नम्बर तो कभी तुर्की का नम्बर. इसी वजह से पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी. संपत नेहरा के खि‍लाफ हत्या, अपहरण और सुपारी लेकर हत्या करने के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 6/12
बता दें कि संपत नेहरा दो लाख का इनामी बदमाश है और हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. सलमान को मारने के बाद नेहरा की योजना विदेश भागने की थी.
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 7/12
बता दें कि इसी साल जनवरी में अंतर राज्य गिरोह के सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस बिश्नोई ने मीडिया से बात करते हुए खुलेआम सलमान खान की हत्या की धमकी दी थी.
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 8/12
मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि वैसे तो मैं छात्र नेता हूं. पुलिस का तो काम है आरोप लगाना, लेकिन अब हम जो करेंगे कुछ खुलकर करेंगे. सलमान खान को जब हम जोधपुर में मारेंगे, तब इन्हें पता चलेगा.
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 9/12
गौरतलब है कि सम्पत नेहरा उसी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है जो इस साल जनवरी में सलमान खान को काला हिरण मामले में जान से मारने की धमकी दे चुका है. लारेंस बिश्नोई गैंग एक खतरनाक गिरोह है. यह गैंग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है, खासकर फेसबुक और वॉट्सऐप पर.
Advertisement
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 10/12
दरअसल लॉरेंस बिश्नोई जोधपुर के उसी बिश्नोई समाज से आता है जो सलमान के खिलाफ काले हिरणों का केस लड़ रहा है. बिश्नोई समाज काले हिरणों को पूज्य मानता है और उनके शिकार के चलते सलमान से नाराज चल रहा है.
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 11/12
सलमान खान पर जोधपुर की अदालत में काले हिरणों के शिकार का केस अभी चल रहा है. इसी साल 4 जनवरी को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट में सलमान की पेशी के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को जान से मारने की धमकी देकर सनसनी मचा दी थी.
देखें: इस गैंगस्टर की थी सलमान को मारने की तैयारी, यह था प्लान
  • 12/12
सलमान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रेस-3 की शूटिंग के दौरान भी बिश्नोई समाज के लोगों ने स्टूडियो के अंदर घुसकर सलमान को मारने की धमकी दी थी. उस समय सलमान गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी स्टूडियो में एक्ट्रेस जैकलीन के साथ शूटिंग कर रहे थे.
Advertisement
Advertisement