चीन और दुनिया के कुछ देशों में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है. इसके साथ ही भारत में भी खतरे की आशंका जताई जाने लगी है. नए वक्त में नई चुनौतियां हैं और लोगों के जहन में सबसे अहम सवाल है कि क्या एक बार फिर देश दूसरी लहर जैसी आफत का दौर देखेगा. ऐसे तमाम मुद्दों पर और कोरोना के खतरे से बचने के उपाय बताने के लिए खुद मौजूद हैं योग गुरु रामदेव. देखें.
Yoga guru Baba Ramdev tells the home remedies to beat corona easily at home. Acc. to him you can use turmeric, tulsi, long, and other things like this at home. Watch this video.