देश अभी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से जूझ रहा है. लेकिन एक्सपर्ट अब चौथी लहर आने का अंदेशा भी जताने लगाने लगे हैं. चौथी लहर आएगी, इस बात को अभी तक सारे एक्सपर्ट मानकर चल रहे हैं, लेकिन कब तक आएगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. बता दें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 71 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मंगलवार को कोरोना के 71,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कल की तुलना में 5.6 प्रतिशत ज्यादा हैं. देखिए रिपोर्ट.