scorecardresearch
 

कोरोना: लॉकडाउन के दौरान क्या कर रहे हैं नरेंद्र मोदी? मन की बात में बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और अपने घर से बाहर न निकलें. पीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कहा आप सोशल डिस्टेंसिंग जरूर बढ़ाएं लेकिन इस दौरान आप इमोशनल डिस्टेंस घटाएं. पीएम ने कहा कि वे लॉकडॉउन के दौरान क्या कर रहे हैं इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालने जा रहे हैं.एक श्रोता ने जब पीएम से पूछा कि वे लॉकडाउन के दौरान क्या कर रहे हैं. नवरात्र में अपने फिटनेस का कैसे ख्याल रखते हैं, तो पीएम ने कहा कि ये शक्ति और भक्ति का मामला है. पीएम ने कहा कि वे अपने योग अभ्यास का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. इससे आम लोगों को भी कुछ फायदा हो सकता है. पीएम ने कहा कि वे हेल्थ एक्सपर्ट नहीं हैं और न ही योग विशेषज्ञ हैं, बल्कि योग प्रैक्टिशनर हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की.
पीएम मोदी ने लॉकडाउन के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और अपने घर से बाहर न निकलें. पीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आप सोशल डिस्टेंसिंग जरूर बढ़ाएं लेकिन इस दौरान आप इमोशनल डिस्टेंस घटाएं. पीएम ने कहा कि वे लॉकडॉउन के दौरान क्या कर रहे हैं इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालने जा रहे हैं.

एक श्रोता ने जब पीएम से पूछा कि वे लॉकडाउन के दौरान क्या कर रहे हैं. नवरात्र में अपने फिटनेस का कैसे ख्याल रखते हैं, तो पीएम ने कहा कि ये शक्ति और भक्ति का मामला है. पीएम ने कहा कि वे अपने योग अभ्यास का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. इससे आम लोगों को भी कुछ फायदा हो सकता है. पीएम ने कहा कि वे हेल्थ एक्सपर्ट नहीं हैं और न ही योग विशेषज्ञ हैं, बल्कि योग प्रैक्टिशनर हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में कोरोना वायरस से मुकाबला करने वाले कुछ डॉक्टरों से भी बात की. इस वक्त महमारी से मुकाबला करने वालों में पुणे के एक डॉक्टर बोरसे भी हैं जिनसे पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में बातचीत की.

डॉक्टर बोरसे ने बताया कि उनके यहां नायुडू हॉस्पिटल में जनवरी 2020 से स्क्रीनिंग सेंटर चालू हो गया है. अब तक यहां कुल 16 लोग कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं, जिनमें से 7 को बिल्कुल स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. बाकी बचे लोग भी धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं.

डॉक्टर बोरसे ने बताया कि इस जानलेवा वायरस की चपेट में कई युवा भी आए हैं. उनके अस्पताल में अभी तक पॉजीटिव पाए गए लोगों को पॉजीटिव वॉर्ड में रखा जा रहा है, जबकि नेगेटिव आए लोगों को घर में क्वारनटीन रहने की सलाह दी जा रहा है.

पीएम मोदी ने डॉक्टर बोरसे से पूछा कि घर में लॉकडाउन रहने वाले लोगों को डॉक्टर किस तरह की सलाह दे रहे हैं. इस पर डॉक्टर बोरसे ने कहा, 'नेगेटिव पाए गए लोगों को भी हम मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने और छींकते या खांसते वक्त मुंह पर टिश्यू या रुमाल रखने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे करने से उनके ड्रॉपलेट्स जमीन या किसी चीज पर नहीं गिरेंगे और यह संक्रमण नहीं फैलेगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में दिल्ली के एक अन्य डॉक्टर नितेश गुप्ता से भी बात की. डॉ. नितेश ने बताया कि कोरोना पीड़ित लोगों के इलाज से पहले उनकी काउंसेलिंग की जाती है. उन्हें समझाया जाता है कि जैसे आम सर्दी जुकाम 6-7 दिन में ठीक हो जाता है, वैसे ही आप दो हफ्ते में ठीक हो जाएंगे. इलाज के दौरान रोगी में धीरे-धीरे यह विश्वास खुद-ब-खुद पैदा होने लगता है कि वह अब ठीक हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement