दिल्ली में शनिवार से शराब की प्राइवेट दुकानें भी खुल जाएंगी. आबकारी विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर शराब की 66 प्राइवेट दुकानों (एल-7 और एल-9) को फिलहाल खोलने की इजाजत दी है. ऑड- ईवन के आधार पर सुबह 9 से शाम 6.30 बजे तक ये प्राइवेट शराब दुकानें खुलेंगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
आदेश के मुताबिक, अगर आने वाले दिनों में इनमें से कोई भी दुकान कंटेनमेंट जोन में आती है, तो उसे तुरंत बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली में शराब की 389 प्राइवेट दुकानें हैं, जिनमें से करीब 150 दुकानें मॉल्स में हैं.
शराब की दुकानों की लिस्ट-1
लॉकडाउन 4.0 के नियमों के मुताबिक, मॉल्स की दुकानें अभी नहीं खुल सकती है. वहीं, अन्य 239 प्राइवेट शराब की दुकानें कंटेनमेंट जोन में नहीं आ रही हैं. इसलिए इन्हें आने वाले दिनों में ऑड-ईवन सिस्टम के आधार पर खोला जा सकता है.
शराब की दुकानों की लिस्ट-2
आबकारी विभाग ने प्राइवेट दुकानों के नाम जारी किए गए आदेश में कहा है कि हर दुकान के बाहर गार्ड्स तैनात होंगे, जो सुनिश्चित करेंगे कि लाइन बनी रहे. साथ ही बैरिकेडिंग जरूरी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो करना अनिवार्य होगा.
12 हजार से ज्यादा संक्रमित
वहीं, दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या कुल 92 हो गई है. दिल्ली में 22 मई को कोरोना वायरस के नए मामलों में भी रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ. राजधानी में 22 मई को कोरोना के 660 नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12 हजार 319 हो गई.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं इस महामारी के कारण दिल्ली में अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा शुक्रवार को कोरोना से 330 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही इस महामारी से यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5897 हो गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार 214 है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें