डॉ. टटल अमेरिका के पब्लिक हेल्थ सर्विस में कमीशन्ड अधिकारी थे. डॉ. एंथोनी फॉसी भी. दोनों के पास दुनियाभर में फैली महामारियों से लड़ने और उसे हराने का अनुभव था. डॉ. टटल ने स्पैनिश फ्लू, इनफ्लूएंजा और स्मॉल पॉक्स से संघर्ष किया तो डॉ. एंथोनी फॉसी ने HIV/AIDS, सार्स, मर्स से लड़ाई की और अब कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)