कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण हैं- बुखार, सूखी खांसी, थकान और सांस लेने में तकलीफ. कुछ मरीजों में नाक बहना, गले में खराश, नाक बंद होना और डायरिया जैसे लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्वाद का जाना और सूंघने की क्षमता खत्म होना भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण हो सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोगों में केवल यही लक्षण दिखे और उसके बाद वे परीक्षण में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, छह में से सिर्फ एक मरीज ही गंभीर रूप से बीमार पड़ता है. बुजुर्गों को कोरोना वायरस संक्रमण का गंभीर खतरा होता है. इसके अलावा, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियों, डायबिटीज या सांस संबंधी किसी समस्या से पीड़ित लोगों को भी कोरोना वायरस से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.