दिल्ली में बैठी सरकार जब कोई योजना बनाती है, जब कोई नीति तय करती है तो उसका सीधा असर आखिरी व्यक्ति पर पड़ता है. आज से सालभर पहले केंद्र की सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया था और इस फैसले का असर दिल्ली में रह रहे लोगों पर जितना पड़ा उससे कहीं ज्यादा गांव-देहात में रहने वालों पर पड़ा. लेकिन सवाल उठता है कि यह फैसला का बीजेपी की सेहत, पीएम मोदी के राजनीतिक कद के लिए कैसा रहा? बता रहे हैं आजतक डॉट इन के संपादक पाणिनि आंनद...