भारत ने एक ऐसा दांव खेला है जिस वजह से चीन अब परेशान हो गया है. दरअसल, भारत के अकॉर्ड ग्रुप और ओमान के तेल मंत्रालय ने श्रीलंका में रिफाइनरी लगाने की घोषणा की है. इस वजह से चीन ने कहा कि श्रीलंका में भारत के बड़े निवेश को लेकर वह परेशान नहीं है. चीन का कहना है कि वह इतनी संकीर्ण सोच नहीं रखता है कि भारत के श्रीलंका में निवेश का विरोध करे.