बैंकों के बचत खाते में पैसा रखना अब आपके लिए थोड़ा फायदेमंद साबित होगा. बचत खाते की ब्याज दरों पर से आरबीआई के नियंत्रण हटाने के फैसले के बाद कुछ बैंकों ने बचत खाते की ब्याज दरों में अच्छा खासा इज़ाफा कर दिया है.