आरबीआई ने महंगाई में थोड़ी कमी को देखते हुए लोगों को राहत देने की सोची है. आरबीआई ने मंगलवार को अपनी क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा के दौरान सीआरआर में आधा फीसदी की कमी की है. जानकारों के मुताबिक इससे बाजार में 32 हजार करोड़ रुपये आएंगे. आरबीआई ने समीक्षा में रेपो रेट और रिर्वस रेपो रेट को जस का तस रहने दिया है.