scorecardresearch
 

snapdeal को इलेक्ट्रॉनिक सेल में 647 करोड़ के मुनाफे की उम्मीद

ई-कॉमर्स से जुड़ी प्रमुख कंपनी स्नैपडील को इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री पेशकश से 10 करोड़ डॉलर (करीब 647 करोड़ रुपये) की आय होने की उम्मीद है. स्नैपडील के उपाध्यक्ष राहुल तनेजा ने बताया कि हमारे विक्रेताओं से मिले बेहतर समर्थन से हम आकर्षक पेशकश करने में सक्षम हुए है और वास्तव में छूट से हमें बहुत अच्छा फीडबैक मिला है.

Advertisement
X
स्नैपडील की इलेक्ट्रॉनिक सेल को जबरदस्त रिस्पॉन्स
स्नैपडील की इलेक्ट्रॉनिक सेल को जबरदस्त रिस्पॉन्स

ई-कॉमर्स से जुड़ी प्रमुख कंपनी स्नैपडील को इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री पेशकश से 10 करोड़ डॉलर (करीब 647 करोड़ रुपये) की आय होने की उम्मीद है. स्नैपडील के उपाध्यक्ष राहुल तनेजा ने बताया कि हमारे विक्रेताओं से मिले बेहतर समर्थन से हम आकर्षक पेशकश करने में सक्षम हुए है और वास्तव में छूट से हमें बहुत अच्छा फीडबैक मिला है.

उन्होंने कहा, हम इलेक्ट्रॉनिक्स मंडे सेल की बिक्री से 10 करोड़ डॉलर की बिक्री प्राप्त करने के रास्ते पर हैं. कंपनी ने कहा कि जो प्रवृत्ति है, उससे संकेत मिलता है कि आर्डर में 10 गुना वृद्धि हुई है और बिक्री में 17 गुना वृद्धि हुई है.

गौरतलब है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने इस फेस्टिव सीजन पर इलेक्ट्रॉनिक सेल सोमवार से शुरू कर दी है. कंपनी इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी सहित घर के सामानों पर भी छूट दे रही है. कंपनी का दावा है कि उसने 10 करोड़ डॉलर की बिक्री की है. स्नैपडील की मंडे इलेक्ट्रॉनिक बोनांजा सेल सुपर हिट रही. वहीं मेगा सेल में भी कंपनी की काफी अच्छी बिक्री हुई.

 

Advertisement
Advertisement