सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई. लाल निशान पर खुलने के बाद सेंसेक्स में रिकवरी दिखी और यह एक बार फिर 31 हजार अंक के करीब आ गया. इसी तरह निफ्टी करीब 40 अंकों की तेजी के साथ 9100 अंक के स्तर को पार कर लिया. गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 114.29 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 30,932.90 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो 39.70 अंक या 0.44 फीसदी की तेजी रही और यह 9,106.25 अंक पर रहा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज पर नजर
गुरुवार के कारोबार में मुख्यतौर से रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर पर हर किसी की निगाहें थीं. कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 1440 रुपये के भाव पर थे. बता दें कि रिलायंस के राइट्स इश्यू की धमाकेदार एंट्री हुई है. रिलायंस का राइट्स इश्यू बुधवार को खुला और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में कारोबार के पहले दिन यह करीब 39.53 फीसदी ऊपर 212 रुपये पर चला गया. बता दें कि RIL का यह राइट्स इश्यू तीन जून 2020 को बंद होगा.
बीएसई इंडेक्स का ये रहा हाल

रुपये में रिकवरी
रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 75.61 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख से रुपये को मजबूती मिली. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कारोबार के दौरान रुपये में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया क्योंकि घरेलू शेयर बाजार में तेजी से इसे समर्थन मिला, जबकि विदेशी कोष के बाहर जाने और कोरोना वायरस महामारी के चलते चिंताएं भी बनी हुई हैं. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.80 पर बंद हुआ था.
बुधवार को शेयर बाजार का हाल
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 622.44 अंक यानी 2.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,818.61 पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी 187.45 अंक यानी 2.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,066.55 अंक पर बंद रहा. यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन था जब शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई. इससे पहले मंगलवार को भी बाजार में रौनक थी.
क्यों लौट रही रौनक?
कुछ मीडिया रिपोर्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस प्रभावित अर्थव्यवस्था की मदद के लिए और उपायों के संकेत दिए गए हैं. इससे एक बार फिर निवेशकों में उम्मीद बढ़ी है.
ये पढ़ें- कोरोना से कारोबार पर क्या पड़ा असर? निवेशकों को बताएंगी कंपनियां
आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च के अध्यक्ष पारस बोथरा ने कहा, ‘‘वित्त मंत्री की तरफ से सकारात्मक बयान से बाजार को संभवत: गति मिली कि वह उद्योग के साथ हैं और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए यथासंभव और कदम उठाये जाएंगे. इसका मतलब है कि कुछ और प्रोत्साहन आ सकता है.’’ हालांकि, कोरोना वायरस के कुछ टीकों के परीक्षण को लेकर मीडिया रिपोर्ट में संदेह जताए जाने से दुनिया के ज्यादातर बाजारों में नरम रुख रहा.