scorecardresearch
 

पेट्रोल 82 पैसे और डीजल 61 पैसे प्रति लीटर महंगा, सात महीने बाद बढ़े दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई बार लगातार गिरावट के बाद अब एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा दिल्ली में जारी एक बयान के मुताबिक, सोमवार से पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे प्रति लीटर महंगा हो जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई बार लगातार गिरावट के बाद अब एक बार फिर बढ़ोतरी हो गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दिल्ली में जारी एक बयान के मुताबिक, सोमवार से पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर और डीजल 61 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

बयान में कहा गया है, ‘पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्ट्रीय कीमत में तेजी आई है और रुपया भी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है.’

सोमवार से पेट्रोल दिल्ली में प्रति लीटर 0.82 रुपये और डीजल प्रति लीटर 0.61 रुपये महंगा हो गया है. इसमें राज्य द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स भी शामिल है. इसी तरह दूसरे राज्यों में भी कीमतें बढ़ गई हैं. अगस्त 2014 के बाद से पेट्रोल की कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी हुई है.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement