scorecardresearch
 

सस्ते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के फ्लैट्स, DDA ने 40% कीमत घटाई

पर्याप्त खरीदार न मिल पाने की वजह से दिल्ली विकास प्राध‍िकरण (DDA) ने यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास स्थ‍ित फ्लैटों की कीमत में 40 फीसदी की भारी कटौती की है.

Advertisement
X
CWG विलेज के फ्लैट्स की कीमत घटी
CWG विलेज के फ्लैट्स की कीमत घटी

  • DDA ने पहली बार CWG विलेज के फ्लैट्स की कीमत घटाई
  • फ्लैटों की कीमत में 40 फीसदी की भारी कटौती की गई है
  • इन फ्लैटों की पर्याप्त संख्या में बिक्री नहीं हो पाई है

दिल्ली विकास प्राध‍िकरण (DDA) ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज (CWG) के फ्लैटों की कीमत में भारी कटौती की है. पर्याप्त खरीदार न मिल पाने की वजह से डीडीए ने यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास स्थ‍ित फ्लैटों की कीमत में 40 फीसदी की भारी कटौती की है.

गौरतलब है कि रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी और कीमतें काफी ज्यादा होने की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज (CWG) के फ्लैटों की पर्याप्त संख्या में बिक्री नहीं हो पाई है. CWG विलेज में करीब 120 प्रीमियम फ्लैट हैं जिनकी कीमत 7 करोड़ रुपये तक है.

क्यों कम हुई कीमत

इकोनॉमिक टाइम्स केअनुसार, इन फ्लैटों की पर्याप्त संख्या में बिक्री नहीं हो पाई है. करीब एक दशक पहले जब CWG विलेज ने तीन बेडरूम वाले ये लग्जरी फ्लैट तैयार हुए थे तो इनमें से कई फ्लैट्स के दाम 7 करोड़ रुपये से ज्यादा तक मिल गए थे. लेकिन अब इनके खरीदार नहीं मिल रहे.

Advertisement

अब कितनी हुई कीमत

इसे देखते हुए डीडीए ने इनकी कीमत घटाकर 4 करोड़ रुपये कर दी है और नए सिरे से इन्हें बेचने की कोश‍िश हो रही है. DDA के एक वरिष्ठ अध‍िकारी ने अखबार को बताया कि यह बिक्री सिर्फ सरकारी एजेंसियों को करने की शर्त रखी गई है और इस तरह की एजेंसियों ने कीमतें कम करने का अनुरोध किया था.

इसलिए अब रेट 3,41,210 रुपये प्रति वर्ग मीटर से घटाकर 2,24,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है. इन फ्लैटों का आकार 175 वर्ग मीटर से 200 वर्ग मीटर के बीच है. इसके पहले डीडीए इन फ्लैटों की कीमत हर साल 10 फीसदी बढ़ा देता था.

CWG विलेज  में फ्लैट्स की अंतिम बार बिक्री साल 2017 में हुई थी. अब बाजार काफी मंदा है, इसकी वजह से रेट 2010 के लेवल से नीचे चला गया है.

गौरतलब है कि CWG विलेज दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास 27 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें कुल 34 रेजिडेंश‍ियल टावर हैं जिनमें 1,168 फ्लैट हैं. यमुना के किनारे बने इन फ्लैट का निर्माण रियल एस्टेट कंपनी Emaar MGF ने किया था. इसका निर्माण 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान विदेशी एथलीट और अध‍िकारियों को ठहराने के लिए किया गया था.

Advertisement
Advertisement