scorecardresearch
 

तीन दिन में 23 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें नई रेट लिस्‍ट

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया.

Advertisement
X
तीन दिन में 23 पैसे महंगा पेट्रोल
तीन दिन में 23 पैसे महंगा पेट्रोल

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 8 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल के भाव में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली.

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 72.07 रुपये लीटर जबकि डीजल 65.35 रुपये लीटर हो गया है. यह लगातार तीसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े हैं. इन तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत में भी 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

दिल्‍ली के अलावा कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम में आठ पैसे लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.77 रुपये, 77.73 रुपये और 74.86 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि डीजल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी 9 पैसे बढ़कर क्रमश: 67.73 रुपये और 68.51 रुपये और 69.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. इससे पहले बीते रविवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे और डीजल में 10 पैसे महंगा हुआ था.

Advertisement

क्‍यों हो रही बढ़ोतरी

बीते कुछ दिनों से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी देखने को मिली है. इस वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. बता दें कि भारत अपनी तेल की खपत का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा आयात करता है.  इसलिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी और मंदी का सीधा असर भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम पर पड़ता है.

Advertisement
Advertisement