लॉकडाउन से पहले जिन लोगों ने काउंटर पर यानी ऑफलाइन ट्रेनों के टिकट बुक करवाए थे और उनका टिकट कैंसिल हो गया था, उन्हें आज से रेलवे काउंटर्स पर पैसा वापस मिल रहा है. रेलवे 22 मार्च से 30 जून के बीच रिजर्वेशन काउंटर से बुक कराए गए टिकटों के रिफंड आज यानी सोमवार से दे रहा है.
गौरतलब है कि रेल सेवाएं बंद होने के चलते ऐसे लोग ट्रेनों के कैंसल होने के बाद भी रिफंड नहीं ले पाए थे. वैसे तो रेलवे के रिजर्वेशन सेंटर 22 मई से ही खुल गए थे, लेकिन रिफंड आज से मिल रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
रेलवे के पीआरओ ने दी ये जानकारी
उत्तर रेलवे के पीआरओ आरके राणा ने aajtak.in को बताया, 'जिन लोगों ने ऑफलाइन यानी रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर्स से टिकट लिए थे और लॉकडाउन की वजह से उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई थी. उन्हें इस कैंसिल टिकट पर आज से रिफंड मिलेगा. उन्हें रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर जाकर एक फॉर्म भरना होगा और आसानी से रिफंड मिल जाएगा. ऑफलाइन टिकट का रिफंड तत्काल कैश मिल जाता है.'
कहीं से भी ले सकते हैं रिफंड
रेलवे ने सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखते हुए इसके लिए तारीखों के मुताबिक नियम तय किए हैं, ताकि टिकट बुक कराने वाले और कैंसिल कराने वाले एकसाथ न जमा हो जाएं. इसमें अच्छी बात यह है कि लोग देश के किसी भी आरक्षण केंद्र पर जाकर टिकट दिखाकर अपना रिफंड ले सकते हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
="">