फाइन बोन चाइना और सेरेमिक उत्पाद विनिर्माता कंपनी क्ले क्राफ्ट ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के शो द इंक, सी प्राइजेज सिंक अभियान के साथ जुड़ते हुए मतदान करने वालों को अपने उत्पादों में 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है.
क्ले क्राफ्ट के निदेशक भरत अग्रवाल ने विज्ञप्ति में बताया कि युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उददेश्य से यह विशेष छूट 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि इसके लिए मतदाता को अपनी उंगली पर मतदान के समय लगाया जाने वाला स्याही का निशान दिखाना होगा.