अमूल के विज्ञापन अपनी प्रासंगिकता और रचनात्मकता के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी इसने प्याज की कीमतों पर कटाक्ष करते हुए अपना विज्ञापन ट्विटर पर साझा किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है.
अमूल का फनी कॉर्टून
कंपनी की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए विज्ञापन में अमूल की आइकॉनिक लड़की को तीन प्याज अपने हाथों में उछालते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही लिखा हुआ है, 'कहो ना प्याज है.'यूजर्स भी ले रहें है चुटकी
प्याज पर कटाक्ष करते हुए लिखी गई इस लाइन के नीचे ही अमूल ने अपना विज्ञापन पेश करते हुए लिखा, 'अमूल, आपको रोना नहीं आएगा.' सोशल मीडिया पर अमूल के इस विज्ञापन पर लोग तरह-तरह के रोचक कमेंट कर रहे हैं.एक ट्विटर यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए एक फिल्मी गीत के बोल साझा करते हुए लिखा, 'हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्याज जिंदगी में'. वहीं एक यूजर ने तो प्याज के साथ ही प्यार पर भी चुटकी ले डाली. उसने लिखा, 'प्यार और प्याज, दोनों आंसू का कारण हैं.'
One More: Har Kisi ko nahi milta, yaha pyaaz Zindagi main. ;)
— Anup Shah (@AnupHShah) December 11, 2019
एक अन्य यूजर ने अमूल कंपनी से पूछा कि कंपनी प्याज के स्वाद वाला मक्खन कब लॉन्च करेगी. इसके अलावा एक यूजर कमेंट में लिखा है, क्यों नहीं हम रोएं, क्या आप एक किलो दूध के साथ प्याज फ्री में देंगे.