scorecardresearch
 

RBI ने नंबर के नए पैटर्न के साथ जारी किए 100 के नोट

भारतीय रिवर्ज बैंक ने 100 के नए नोट जारी किए हैं, जिन पर नंबर नए तरीके से डाला गया है. आरबीआई ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी.

Advertisement
X
नए नोटों पर खांचों में अंकित नंबर बाएं से दाएं से बढ़ते हुए आकार में है
नए नोटों पर खांचों में अंकित नंबर बाएं से दाएं से बढ़ते हुए आकार में है

भारतीय रिवर्ज बैंक ने 100 के नए नोट जारी किए हैं, जिन पर नंबर नए तरीके से डाला गया है. आरबीआई ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी.

ये नोट 2005 की गांधी सीरीज के हैं. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि इन नोटों के नंबर के खांचों में अंकित नंबर बाएं से दाएं से बढ़ते हुए आकार में हैं जबकि उनके साथ पहले छपे तीन अक्षरों के साथ वाले अंकों का आकार समान होगा.

रिजर्व बैंक ने कहा है कि उत्तरोत्तर बढ़ते आकार वाले अंक नोटों को सुरक्षित बनाने के उपायों का हिस्सा हैं ताकि आम जनता असली और नकली नोट का फर्क आसानी से कर सकते हैं.

-इनपुट भाषा से

 

Advertisement
Advertisement