अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर लगातार खींचतान जारी है. इस खींचतान के चलते न सिर्फ इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है, बल्कि यहां के अमीर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. (Photo: Reuters)
2/6
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे झगड़े का सबसे ज्यादा नुकसान चीन की झाउ
कुनफेई को हुआ है. एक वक्त में यहां की सबसे अमीर महिला के तौर पर शामिल
होने वाली कुनफेई इस झगड़े के चलते सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाली अमीर
हैं.(Photo: Lens technology)
3/6
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक लेंस टेक्नोलॉजी की चेयरमैन झाउ कुनफेई की दौलत इस साल 66 फीसदी घटी है. 2018 में उनका नेट वर्थ 6.6 अरब डॉलर कम हुआ है. (Photo: Lens technology)
Advertisement
4/6
लेंस टेक्नोलॉजी मोबाइल के कवर और टच स्क्रीन बनाने का काम करती है. कुनफेई की यह कंपनी ऐपल और टेस्ला जैसी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों को अपने उत्पाद बेचती है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल की तरफ से बिकवाली और एलन मस्क के टेस्ला के चेयरमैन पद से रिजाइन करने के बाद कुनफेई के कारोबार पर असर पड़ा है. डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से चीनी उत्पाद पर टैरिफ लगाए जाने से कंपनी का नुकसान भी काफी ज्यादा बढ़ा है. (Photo: Lens technology)
5/6
लेंस टेक्नोलॉजी के शेयर इस साल अब तक 62 फीसदी तक गिरे हैं. यूएस-चीन के इस झगड़े का असर सिर्फ कुनफेई पर नहीं, बल्कि जैक मा की कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग और टेंसेंट होल्डिंग्स पर भी इसका असर पड़ा है. (Photo: Lens technology)
6/6
ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की तरफ से शुक्रवार को रिलीज एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड पॉलिसी को लेकर आई खबरों ने दुनियाभर के अलग-अलग देशों के मुकाबले चीनी शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा असर डाला है. (Photo: Reuters)