scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपये, UIDAI दे रहा मौका

आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपये, UIDAI दे रहा मौका
  • 1/7
अगर आपके पास आधार कार्ड है तो घर बैठे 30 हजार रुपये तक जीतने का एक और मौका मिल रहा है. दरअसल, आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने अपने  My Aadhaar Online कॉन्टेस्ट की तारीख बढ़ाकर 8 जुलाई से 22 जुलाई कर दी है.
आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपये, UIDAI दे रहा मौका
  • 2/7
दरअसल, ,  UIDAI के  My Aadhaar Online कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको आधार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में से किसी एक का एनिमेटेड ट्यूटोरियल वीडियो बनाना होगा. मतलब यह कि इस वीडियो में आपको आधार इस्‍तेमाल करने के तरीके के बारे में बताना होगा. हालांकि वीडियो 30 से 120 सेकंड के बीच का होना चाहिए. इसके अलावा आपका वीडियो सरल और मारक होना चाहिए.

आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपये, UIDAI दे रहा मौका
  • 3/7
अहम बात यह है कि इस वीडियो को आप हिंदी या अंग्रेजी में बना सकते हैं. वीडियो बनाने के बाद इसे आप यूट्यूब, गूगल ड्राइव या किसी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर उसका लिंक UIDAI के ईमेल media.division@uidai.net.in पर भेज सकते हैं.
Advertisement
आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपये, UIDAI दे रहा मौका
  • 4/7
क्‍यों बढ़ाई गई तारीख
UIDAI की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि   My Aadhaar Online कॉन्टेस्ट को जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. यही वजह है कि इस कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्‍सा लेने की तारीख को 14 दिन बढ़ाकर 22 जुलाई तक कर दिया गया है. जिन लोगों ने अब तक वीडियो नहीं भेजा है उनके पास एक और मौका है
आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपये, UIDAI दे रहा मौका
  • 5/7
इस कॉन्टेस्ट में 48 विजेता चुने जाएंगे. वहीं कैश प्राइज के लिए कुल 15 कैटेगरी है और हर कैटेगरी के टॉप 3 वीडियो को अवॉर्ड मिलेगा. इसमें पहले विजेता को 20,000 रुपये, दूसरे को 10,000 रुपये और तीसरे विजेता को 5,000 रुपये का इनाम मिलेगा.
आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपये, UIDAI दे रहा मौका
  • 6/7
इसके अलावा सभी कैटेगरी में जिसका वीडियो सबसे बेहतर होगा उसके पहले विजेता को 30,000 रुपये, दूसरे को 20,000 रुपये और तीसरे को 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
आधार कार्ड से जीत सकते हैं 30 हजार रुपये, UIDAI दे रहा मौका
  • 7/7
स कॉन्‍टेस्‍ट के बारे में ज्‍यादा जानकारी के लिए https://www.facebook.com/notes/aadhaar/myaadhaaronline-contest-terms-conditions/2435648466719046/ लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement