scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

लखटकिया नैनो के भविष्‍य पर ग्रहण! 2019 में अब तक बिकी 1 कार

लखटकिया नैनो के भविष्‍य पर ग्रहण! 2019 में अब तक बिकी 1 कार
  • 1/5
करीब 11 साल पहले जब ''खुशियों की चाबी'' का जिक्र होता था तो हमारे सामने लखटकिया ''नैनो'' कार की तस्‍वीर आ जाती थी. दरअसल,  साल 2008 में ''नैनो'' कार के जरिए टाटा मोटर्स ने मध्‍यम वर्ग के कार के सपने को पूरा करने की कोशिश की. लेकिन यह कार अपने बुरे दौर से गुजर रही है. हालत ये हो गई है कि ''नैनो'' का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. इस वजह से कार का प्रोडक्‍शन तक ठप हो गया है.

लखटकिया नैनो के भविष्‍य पर ग्रहण! 2019 में अब तक बिकी 1 कार
  • 2/5
न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टाटा मोटर्स ने इस साल के पहले 9 महीने यानी सितंबर तक नैनो कार का कोई प्रोडक्‍शन नहीं किया है. वहीं साल 2019 में अब तक सिर्फ 1 कार की बिक्री हुई है. यह कार फरवरी में बिकी थी. हालांकि टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से इस मॉडल को बंद करने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है.
लखटकिया नैनो के भविष्‍य पर ग्रहण! 2019 में अब तक बिकी 1 कार
  • 3/5
टाटा मोटर्स की ओर से बार-बार यह कहा जाता है कि नैनो के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. लेकिन यह भी स्वीकार किया जाता है कि नैनो का मौजूदा रूप नए सुरक्षा नियमन और BS-VI उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं कर पाएगा.
Advertisement
लखटकिया नैनो के भविष्‍य पर ग्रहण! 2019 में अब तक बिकी 1 कार
  • 4/5
बता दें कि साल 2008 में टाटा मोटर्स ने वाहन प्रदर्शनी में नैनो कार को पेश किया था. वहीं बाजार में मार्च 2009 में उतारा गया. इस कार की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये थी. कार को जोर-शोर से बाजार में उतार गया. लेकिन उम्‍मीद के मुताबिक कार की बिक्री नहीं हुई.
लखटकिया नैनो के भविष्‍य पर ग्रहण! 2019 में अब तक बिकी 1 कार
  • 5/5
पिछले साल जनवरी-सितंबर के दौरान टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में 297 यूनिट का उत्पादन किया, जबकि 299 कार बेची. वहीं टाटा मोटर्स के अधिकारियों ने संकेत दिया कि नैनो का उत्पादन और बिक्री अप्रैल 2020 से बंद होगी.
Advertisement
Advertisement