scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

टाटा ग्रुप के इस शेयर में 10 साल में 26 गुना हुआ पैसा

टाटा ग्रुप के इस शेयर में 10 साल में 26 गुना हुआ पैसा
  • 1/8
टाटा समूह की दुनिया भर में करीब 100 कंपनियां कार्यरत हैं और इनमें से 18 भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं. यही नहीं समूह की कंपनियां टीसीएस, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स का हिस्सा हैं. टाटा समूह की कंपनी टाइटन ज्वैलरी से लेकर घड़ी और चश्मे बेचने तक के कारोबार तक में लगी हुई है.
टाटा ग्रुप के इस शेयर में 10 साल में 26 गुना हुआ पैसा
  • 2/8
चकित करने वाली बात यह है कि इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले दस साल में 2500 फीसदी का रिटर्न दिया है. 7 मई, 2009 को टाइटन कंपनी के शेयरों की कीमत 41.97 रुपये थी. आज यानी गुरुवार को बीएसई पर इसकी कीमत 1094 के आसपास चल रही थी.
टाटा ग्रुप के इस शेयर में 10 साल में 26 गुना हुआ पैसा
  • 3/8
तो आपने यदि 10 साल पहले टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपका यह निवेश करीब 26 लाख रुपये का हो जाता. पिछले एक साल में टाइटन के शेयरों में 12.23 फीसदी की बढ़त हुई है और इस साल की शुरुआत से अब तक यह 16.86 फीसदी तक बढ़ चुका है.
Advertisement
टाटा ग्रुप के इस शेयर में 10 साल में 26 गुना हुआ पैसा
  • 4/8
कुल 31 में से 27 ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर को 'बाय' या 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है, जबकि तीन ने 'होल्ड' या 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. टाइटन कंपनी पहले टाइटन इंडस्ट्रीज के नाम से जानी जाती थी. इसके 10 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयरों का 13 जून 2011 को विभाजित (स्टॉक स्प्लिट) करके 1 रुपये के 10 शेयर में बदल दिया गया था और बोनस इश्यू भी जारी किया गया था जिसमें हर शेयर के बदले शेयरधारक को एक शेयर मिले थे.
टाटा ग्रुप के इस शेयर में 10 साल में 26 गुना हुआ पैसा
  • 5/8
इसके बाद 24 जून, 2011 को कंपनी के शेयर 6.8 फीसदी बढ़कर 229 रुपये कीमत पर पहुंच गए. टाइटन कंपनी प्लेन एवं स्टडेड गोल्ड ज्वैलरी के कई ब्रांड जैसे तनिष्क, गोल्डप्लस, जोया और मिया नाम से संचालित करती है.
टाटा ग्रुप के इस शेयर में 10 साल में 26 गुना हुआ पैसा
  • 6/8
इनके अलावा कंपनी फास्ट्रैक ब्रांड नाम से एक्सेसरीज, बैग और सनग्लासेज बेचती है. टाइटन  टाइमप्रोडक्ट्स, फवरे ल्यूबा एजी और टाइटन इंजीनियरिंग ऐंड ऑटोमेशन लिमिटेड कंपनी की सहायक कंपनियां हैं. वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में टाइटन कंपनी लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 14.4 फीसदी बढ़कर 348 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
टाटा ग्रुप के इस शेयर में 10 साल में 26 गुना हुआ पैसा
  • 7/8
इस बढ़त की वजह से ही कंपनी के शेयर कीमत में पिछले दो दिन में हरे निशान में देखे गए हैं. इस दौरान कंपनी की कुल आय 5,934 करोड़ रुपये रही. इस दौरान कंपनी को घड़ियों की बिक्री से 641 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो कि एक साल पहले के मुकाबले 18.8 फीसदी ज्यादा है.
टाटा ग्रुप के इस शेयर में 10 साल में 26 गुना हुआ पैसा
  • 8/8
कंपनी के मौजूदा एमडी भास्कर भट 30 सितंबर, 2019 को रिटायर हो रहे हैं. इसके बाद 1 अक्टूबर को नए एमडी सीके वेंकटरमण कार्यभार ग्रहण करेंगे जो फिलहाल ज्वैलरी डिवीजन के सीईओ हैं.
(https://www.businesstoday.in/ से साभार)

Advertisement
Advertisement