scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

शेयर बाजार: एक अफवाह उड़ी और स्वाहा हो गए 11000 करोड़

शेयर बाजार: एक अफवाह उड़ी और स्वाहा हो गए 11000 करोड़
  • 1/7
इस कारोबारी हफ्ते का आख‍िरी दिन यानी शुक्रवार बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. सेंसेक्स 1000 से भी ज्यादा अंक गिरकर धड़ाम हो गया. निफ्टी ने भी गोता खाया और यह 11000 के नीचे आ गया. शेयर बाजार में आई इतनी बड़ी गिरावट के लिए एक अफवाह जिम्मेदार थी. हालांक‍ि बाद में बाजार थोड़ा रिकवर जरूर हुआ.
शेयर बाजार: एक अफवाह उड़ी और स्वाहा हो गए 11000 करोड़
  • 2/7
दरअसल कारोबार के दौरान अफवाह उड़ी कि दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) ड‍िफॉल्ट कर गई है. यह अफवाह जंगल में आग की तरह फैली. इससे रिएल‍िटी शेयरों में गिरावट का दौर शुरू हो गया. यस बैंक के शेयरों में भी गिरावट से बाजार चंद मिनटों में धड़ाम हो गया.
शेयर बाजार: एक अफवाह उड़ी और स्वाहा हो गए 11000 करोड़
  • 3/7
इस अफवाह के बाद कंपनी के शेयर 60 फीसदी तक गिर गए. बीएसई पर DHFL का एक शेयर 246.25 रुपये के स्तर पर आ गया. बाजार में आई इस गिरावट से कंपनी के मार्केट कैप से मिनटों में 11 हजार करोड़ रुपये डूब गए.
Advertisement
शेयर बाजार: एक अफवाह उड़ी और स्वाहा हो गए 11000 करोड़
  • 4/7
हालांकि जब इस अफवाह का सच सामने आया, तो कंपनी के शेयर थोड़े संभले. डीएचएफएल के शेयर 42.46 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. 
शेयर बाजार: एक अफवाह उड़ी और स्वाहा हो गए 11000 करोड़
  • 5/7
दरअसल बाजार में अफवाह उड़ी कि DHFL ने बॉन्ड भुगतान में डिफॉल्ट कर दिया है. इसके चलते डीएचएफएल के शेयर्स को लेकर निवेशकों के बीच नकारात्मक माहौल बना. इसकी वजह से कंपनी के शेयरों में बिकवाली बढ़ गई और ये 50 फीसदी से ज्यादा नीचे आ गए.
शेयर बाजार: एक अफवाह उड़ी और स्वाहा हो गए 11000 करोड़
  • 6/7
इस अफवाह के बाद डीएचएफएल ही नहीं, बल्क‍ि गृह फाइनेंस, एलआईसी हाउस‍िंग फाइनेंस और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर भी टूटे. इसके अलावा यस बैंक और जेट एयरवेज के शेयरों में जारी गिरावट ने भी बाजार पर दबाव डाला. और यह 1100 अंकों की गिरावट के साथ धड़ाम हो गया.
शेयर बाजार: एक अफवाह उड़ी और स्वाहा हो गए 11000 करोड़
  • 7/7
डीएचएफएल के खिलाफ इस अफवाह के बाद कंपनी का मार्केट कैप 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा घट गया. कंपनी का मार्केट कैप 18,882.88 करोड़ रुपए पर था. लेक‍िन इस गिरावट के बाद यह 7553.46 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement