क्या है डिजिटल सेविंग्स अकाउंट?
एसबीआई के मुताबिक यह भी एक बचत खाते की तरह ही काम करता है. इसमें आपको 31 मार्च, 2019 तक किसी भी तरह का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको सिर्फ एक बार ब्रांच जाने की जरूरत होती है. पहले यह अकांउट योनो ऐप के जरिये पेपरलेस मैनर में खुलता था. लेकिन फिलहाल यह संभव नहीं है. (Photo: SBI)