scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

SBI ने अपने इस ऐप पर बंद की ये 2 सुविधाएं, जाना होगा ब्रांच

SBI ने अपने इस ऐप पर बंद की ये 2 सुविधाएं, जाना होगा ब्रांच
  • 1/9
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने योनो ऐप जारी किया था. इस ऐप से आप बैलेंस चेक से लेकर शॉपिंग करने तक कई काम निपटा सकते हैं. 10 से ज्यादा सुविधाएं देने वाले इस ऐप पर फिलहाल दो सेवाओं को रोक दिया गया है.(Photo: Reuters)
SBI ने अपने इस ऐप पर बंद की ये 2 सुविधाएं, जाना होगा ब्रांच
  • 2/9
भारतीय स्टेट बैंक ने खुद इस पर रोक लगाई है. एसबीआई ने जानकारी दी है कि अब आप योनो ऐप के जरिये डिजिटल सेविंग्स अकाउंट और इंस्टा सेविंग्स अकांउट नहीं खोल सकेंगे. (Photo: Reuters)
SBI ने अपने इस ऐप पर बंद की ये 2 सुविधाएं, जाना होगा ब्रांच
  • 3/9
एसबीआई ने योनो ऐप की आध‍िकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. इसमें उसने बताया है कि अगर आप इंस्टा सेविंग्स अकाउंट और डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो इस खातिर आपको बैंक की शाखा में जाना होगा. (Photo: SBI)
Advertisement
SBI ने अपने इस ऐप पर बंद की ये 2 सुविधाएं, जाना होगा ब्रांच
  • 4/9
एसबीआई के मुताबिक ''हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस सुविधा को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. खाता खुलवाने के लिए ब्रांच में जाएं. कष्ट के लिए खेद है.''(Photo: SBI)
SBI ने अपने इस ऐप पर बंद की ये 2 सुविधाएं, जाना होगा ब्रांच
  • 5/9
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आधार की अनिवार्यता को लेकर पिछले महीने फैसला सुनाया था. इसमें उसने बैंक खातों को आधार से लिंक करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था. (Photo: SBI)
SBI ने अपने इस ऐप पर बंद की ये 2 सुविधाएं, जाना होगा ब्रांच
  • 6/9
लेकिन योनो ऐप पर खुलने वाले ये दोनों खाते आधार नंबर और पैन कार्ड की मदद से खुलते थे. सुप्रीम कोर्ट ने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. संभव है कि इसकी वजह से ही योनो ऐप पर मिलने वाली इन दोनों सुविधाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है. (Photo: SBI)
SBI ने अपने इस ऐप पर बंद की ये 2 सुविधाएं, जाना होगा ब्रांच
  • 7/9
एसबीआई ने यह मैसेज डिजिटल सेविंग्स अकाउंट और इंस्टा सेविंग्स अकाउंट, दोनों के लिए ही जारी किया है. इसका मतलब यह है कि अब आप योनो ऐप से इन दोनों खातों को नहीं खोल सकेंगे. (Photo: SBI)
SBI ने अपने इस ऐप पर बंद की ये 2 सुविधाएं, जाना होगा ब्रांच
  • 8/9
क्या है डिजिटल सेविंग्स अकाउंट?
एसबीआई के मुताबिक यह भी एक बचत खाते की तरह ही काम करता है. इसमें आपको 31 मार्च, 2019 तक किसी भी तरह का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको सिर्फ एक बार ब्रांच जाने की जरूरत होती है. पहले यह अकांउट योनो ऐप के जरिये पेपरलेस मैनर में खुलता था. लेक‍िन फिलहाल यह संभव नहीं है.  (Photo: SBI)
SBI ने अपने इस ऐप पर बंद की ये 2 सुविधाएं, जाना होगा ब्रांच
  • 9/9
इंस्टा सेविंग्स अकाउंट क्या है?
यह खाता उन लोगों के लिए था, जो अभी तक एसबीआई के ग्राहक नहीं हैं. ये लोग ओटीपी आधारित ई-केवाईसी के जरिये वेरीफ‍िकेशन कर सकते थे. इसके लिए ब्रांच जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती थी. खाता तुरंत खुल जाता था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह सुविधा भी योनो ऐप पर नहीं मिल रही है.  (Photo: SBI)
Advertisement
Advertisement
Advertisement