scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आपका ये डेबिट कार्ड हो गया है बेकार, साल के अंत तक बदल लें

आपका ये डेबिट कार्ड हो गया है बेकार, साल के अंत तक बदल लें
  • 1/6
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक अहम सूचना जारी की है. उसने अपने सभी ग्राहकों से कहा है कि अगर आपके पास मैगस्ट्रिप वाला डेबिट कार्ड है, तो उसे जल्द से जल्द बदल लें.
आपका ये डेबिट कार्ड हो गया है बेकार, साल के अंत तक बदल लें
  • 2/6
एसबीआई ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बैंक ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशानुसार आपको अपने इस कार्ड को बदलना जरूरी है. इसकी जगह आपको नया ईएमवी चिप डेबिट कार्ड लेना होगा. इस काम की खातिर आपके पास 2018 तक का समय है.
आपका ये डेबिट कार्ड हो गया है बेकार, साल के अंत तक बदल लें
  • 3/6
एसबीआई ने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि इसके लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना है. अपने मैगस्ट‍्रिप डेबिट कार्ड को आप आसानी से ईएमवी चिप डेबिट कार्ड से बदल सकते हैं.
Advertisement
आपका ये डेबिट कार्ड हो गया है बेकार, साल के अंत तक बदल लें
  • 4/6
 एसबीआई के मुत‍ाबिक अगर आपका ये कार्ड ब्लॉक हो गया है, तो इसे अब आप अनब्लॉक नहीं कर पाएंगे. एसबीआई के मुताबिक आपको इसके बदले नया अपग्रेडेड डेबिट कार्ड, जो कि चिप वाला कार्ड है, लेना होगा.
आपका ये डेबिट कार्ड हो गया है बेकार, साल के अंत तक बदल लें
  • 5/6
कैसा होता है मैगस्ट्र‍िप डेबिट कार्ड?
मैगनेट‍िक स्ट्र‍िप को मैगस्ट्रि‍प कार्ड अथवा स्वाइप कार्ड भी कहा जाता है. इसे मैगनेट‍िक रीडिंग हेड के सामने रखकर स्वाइप किया जाता है. इसकी पहचान आप कार्ड के पीछे मैगनेटिक स्ट्र‍िप के जरिये कर सकते हैं.
आपका ये डेबिट कार्ड हो गया है बेकार, साल के अंत तक बदल लें
  • 6/6
EMV कार्ड क्या है?
EMV कार्ड अथवा स्मार्ट पेंमेंट कार्ड होते हैं. इन्हें चिप कार्ड और आईसी कार्ड भी कहा जाता है. यह मैगनेटिक स्ट्र‍िप की बजाय इंटीग्रेटेड सर्किट्स में इंफोर्मेशन स्टोर करता है. इसकी पहचान आप कार्ड के फ्रंट पर लगे चिप से कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement